कन्नौज। छिबरामऊ क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक सुनसान पड़े मकान में लंबे समय से पटाखे बनाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में बारूद, पटाखा बनाने के उपकरण और केमिकल बरामद हुए। पुलिस की कार्रवाई को देखते ही फैक्ट्री का संचालक और कारीगर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी और आसपास रहने वाले लोग हमेशा खतरे के साए में जी रहे थे। पटाखा बनाने का काम बंद मकान में गुप्त रूप से चलाया जा रहा था, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए बारूद और केमिकल की जांच कराई जाएगी और फरार संचालक की तलाश की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब छिबरामऊ क्षेत्र में इस तरह की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार छापेमारी कर पटाखा फैक्ट्रियों का खुलासा किया था, लेकिन फिर भी माफिया अवैध कारोबार बंद करने का नाम नहीं ले रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal