उन्नाव से ख़बर आ रही है, जहाँ थाना गंगाघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात को एसओजी टीम और गंगाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ रात लगभग 8:50 बजे गगनीखेड़ा मोड़ पर हुई, जब पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मार दी।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान संतबहादुर उर्फ पंडा और बीरेंद्र उर्फ नन्कू यादव के रूप में हुई है। ये दोनों रायबरेली के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने 9 सितंबर को डाकतार कॉलोनी में हुई लूट की वारदात स्वीकार की। इस लूटकांड में उन्होंने महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की नकदी, जेवरात व एक लाइसेंसी रिवाल्वर लूटी थी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ रायबरेली व उन्नाव में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बरामद किए गए सामान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के पास से कुल 7 लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए के जेवरात जब्त किए गए हैं। इसके अलावा एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक तमंचा, बाइक, मोबाइल व कई कारतूस भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं।
सीओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि इस मामले में शामिल दो अन्य बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पीड़ित परिवार को बरामद नकदी व जेवरात लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह मुठभेड़ व गिरफ्तारी गंगाघाट पुलिस व एसओजी टीम के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ाया है।
उन्नाव पुलिस की सतर्कता और कुशल कार्रवाई के चलते बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम किया गया है। कार्रवाई के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal