Friday , December 5 2025

पारिवारिक कलह और बिजली विभाग की कार्रवाई से त्रस्त बुलंदशहर के युवक ने सीएम आवास के बाहर खाकर ली जहर, मौत

लखनऊ/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां के गांव ततारपुर निवासी अजय शर्मा (पुत्र सत्यदेव शर्मा) ने पारिवारिक कलह और बिजली विभाग की कार्रवाई से परेशान होकर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

परिवार और प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, अजय लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। एक तरफ पत्नी और बच्चों से उनका विवाद चल रहा था, तो दूसरी ओर बिजली विभाग के मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी थीं।

परिवार से अलग रह रहे थे अजय

अजय शर्मा का अपनी पत्नी अनीता और बच्चों से बीते करीब छह वर्षों से विवाद चल रहा था। घरेलू कलह के कारण वह उनसे अलग रहते थे। बेटे मोहित ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और पिता के कामकाज की उसे ज्यादा जानकारी नहीं थी।

आटा चक्की पर ट्रांसफार्मर बना परेशानी की जड़

वर्ष 2014 में अजय ने घर चलाने के लिए आटा चक्की का काम शुरू किया था। इसी चक्की पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर रखा था। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होता रहा। एक बार फुंकने के बाद विभाग ने नया लगाया, लेकिन वह भी जल्द खराब हो गया। इसके बाद दोबारा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।

इसी बीच बिजली विभाग ने अजय के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि इसी मुकदमे और पारिवारिक कलह के चलते अजय बेहद तनाव में रहने लगे थे।

घर से निकलने से पहले तोड़ा मोबाइल

पत्नी अनीता ने बताया कि सोमवार को अजय अचानक बिना बताए घर से निकल गए थे। जाने से पहले उन्होंने अपना मोबाइल ईंट से तोड़ दिया ताकि कोई उनसे संपर्क न कर सके। इसके बाद से ही परिवार को उनकी कोई जानकारी नहीं थी।

लखनऊ में खाया जहर

शुक्रवार दोपहर जब प्रशासनिक अधिकारी अजय के घर पहुंचे, तभी यह जानकारी परिवार को दी गई कि अजय शर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रशासन का बयान

इस मामले में एसडीएम सदर दिनेश सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …