Friday , December 5 2025

नो हेलमेट, नो फ्यूल: झांसी में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, वाहन चालकों को किया सचेत

झांसी। सड़क हादसों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा।

इसी क्रम में झांसी में शुक्रवार को संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व ट्रैफिक चीफ वार्डन एवं सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य प्रगति शर्मा ने किया। इस अवसर पर झांसी के ग्राम डेली स्थित सेंट स्टीफंस ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

रैली का शुभारंभ आरआई संजय सिंह, टीआई देवेंद्र शर्मा, ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा तथा विद्यालय की प्राचार्य नताशा जैकब द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगों को संदेश दिया—
“हेलमेट पहनें, जिंदगी बचाएं”
“नो हेलमेट, नो फ्यूल”

पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को किया जागरूक

रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंची। यहां छात्रों ने उन वाहन चालकों को रोका, जो बिना हेलमेट के ईंधन भरवाने पहुंचे थे। बच्चों ने उन्हें समझाया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि हेलमेट के बिना किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

छात्रों ने वाहन चालकों को यह भी प्रेरित किया कि वे न केवल पेट्रोल पंप पर बल्कि रोजाना वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, क्योंकि यह उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

सुरक्षा के लिए जरूरी कदम

रैली में मौजूद अधिकारियों ने भी आम जनता से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी बाध्यता ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा कवच है।

जन-जागरूकता से ही होगा बदलाव

सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य प्रगति शर्मा ने कहा कि यदि समाज के हर तबके से लोग इस मुहिम में सहयोग देंगे तो सड़क हादसों की संख्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करना एक सकारात्मक पहल है, क्योंकि उनकी अपील का सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …