Friday , December 5 2025

महोबा में पुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया “नो हेलमेट – नो फ्यूल” जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा को दी नई दिशा

जनपद महोबा में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 12.09.2025 को यातायात पुलिस महोबा एवं परिवहन विभाग महोबा द्वारा संयुक्त रूप से “नो हेलमेट – नो फ्यूल” अभियान चलाया गया।

इस अभियान में एआरटीओ श्री दयाशंकर, प्रभारी यातायात महोबा श्री सुनील कुमार सिंह एवं सप्लाई इंस्पेक्टर श्री प्रवीण वर्मा ने पेट्रोल पंपों पर जाकर दोपहिया वाहन चालकों और पेट्रोल पंप संचालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। अभियान का उद्देश्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

अभियान के तहत पेट्रोल पंप संचालकों, स्टाफ और वाहन चालकों को यह स्पष्ट किया गया कि “नो हेलमेट – नो फ्यूल” नियम का पालन अनिवार्य है। इसका मतलब है कि यदि कोई वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनता है, तो उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा। इससे न केवल हेलमेट पहनने की आदत बढ़ेगी, बल्कि सड़क पर सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

पुलिस टीम ने अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, आगामी एक माह तक विशेष जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

पुलिस की अपील:

  • सभी दोपहिया वाहन चालकों से अनुरोध है कि वाहन चलाते समय हमेशा अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनें।

  • याद रखें, सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।

यह अभियान न केवल जनपद महोबा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि जनता को सुरक्षित परिवहन और जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …