बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर गली नंबर 3 में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर तक चल गए, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक हुए बवाल से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और कई परिवारों ने अपने घरों के दरवाजे खिड़कियां बंद कर लीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सक्रिय हस्तक्षेप नहीं किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मी झड़प को रोकने के बजाय मूकदर्शक बने रहे और केवल वीडियोग्राफी करते नजर आए। इस रवैये से मोहल्लेवासी नाराज हैं।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने केवल एक पक्ष को नोटिस (मजलूम चिट्ठी) देकर मामला शांत करने की कोशिश की, जबकि दूसरे पक्ष पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और असंतोष फैल गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि झगड़े की असली वजह और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि स्थिति फिर से बिगड़ने न पाए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में बदायूं में आपराधिक घटनाओं और मारपीट की वारदातें लगातार बढ़ी हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। उनका आरोप है कि बदायूं पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस विवाद में निष्पक्ष कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति बहाल कर पाती है या नहीं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal