Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: पानी की टंकी के पास झाड़ियों में मिला 15 दिन पुराना अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पानी की टंकी के पास स्थित ट्यूबवेल परिसर की झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। शव से उठ रही तेज दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले ट्यूबवेल का चौकीदार वहां से गुजर रहा था, तभी उसने दुर्गंध महसूस की। झाड़ियों में झांककर देखने पर उसे शव दिखाई दिया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, जिससे उसकी पहचान करना कठिन हो गया है।

पुलिस अब आसपास के थानों और लापता व्यक्तियों की शिकायतों की जांच कर रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह शव मिला, वहां आमतौर पर लोगों का आना-जाना कम होता है, इस कारण शव लंबे समय तक किसी की नजर में नहीं आया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि यह हत्या का मामला है या फिर किसी अन्य वजह से व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के इलाके से कोई व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता है, तो इसकी जानकारी नजदीकी थाने में दें।

इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …