Friday , December 5 2025

उन्नाव में सनसनीखेज वारदात : घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक, लाखों की नकदी-जेवर और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार नकाबपोश

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। तीन बदमाशों ने घर में घुसकर मकान मालकिन और उनकी किरायेदार महिला को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की। बदमाश लाखों रुपये नकद, कीमती जेवर और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है और पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं।

इस तरह रचा गया लूट का खेल

जानकारी के मुताबिक, गंगाघाट थाना क्षेत्र के पोनी रोड, बमबम चौराहा निवासी राकेश शुक्ला का मकान है। मंगलवार दोपहर उनकी पत्नी सीता शुक्ला घर पर अकेली थीं। बेटी स्कूल गई थी और पति कारोबार में व्यस्त थे। इसी दौरान तीन युवक नकाब पहनकर पहुंचे और दरवाजे पर आवाज दी – “चाची, दरवाजा खोलो।”

किरायेदार रत्ना चौरसिया ने जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में घुस आए। उन्होंने सबसे पहले किरायेदार को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और कमरे में डाल दिया। इसके बाद वे ऊपर पहुंचे और मकान मालकिन सीता शुक्ला पर टूट पड़े।

महिला से मारपीट, हाथ में काटा, मुंह पर चिपकाई टेप

सीता शुक्ला ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें पीटा और दांत से हाथ में काटकर घायल कर दिया। इसके बाद उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई, हाथ-पांव रस्सी से बांध दिए गए और मुंह पर टेप चिपका दिया गया। बदमाशों ने उन्हें बेड पर पटकते हुए कहा – “चाची, अब आराम से सो।”

अलमारी और संदूक खंगाले, कीमती सामान साफ

बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली और अलमारी व संदूक तोड़कर लाखों की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लिया। सूत्रों के मुताबिक, लाखों रुपये मूल्य का सामान लूटा गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी, खोली रस्सियां

कुछ देर बाद बंधक बनी महिलाएं शोर मचाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद रस्सियां और टेप खोली गईं तो पीड़िता ने पूरी कहानी बताई।

पुलिस और स्वाट टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही गंगाघाट कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी दीपक यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों को पहले से पता था कि घर पर महिलाएं अकेली हैं, जिससे यह वारदात सुनियोजित प्रतीत हो रही है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें तीन संदिग्ध युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम को भी जांच में लगाया गया है।

पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा –
“यह गंभीर मामला है। पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बहुत जल्द इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …