उन्नाव। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 शनिवार को उन्नाव जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
इस बार जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। प्रत्येक पाली में 6,792 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल मिलाकर 13,584 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
पारदर्शिता और नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त व्यवस्था
जिलाधिकारी गौरंग राठी ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी को भी अलर्ट रखा गया है। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
सुविधाओं का खास ध्यान
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बिजली, पीने के पानी, शौचालय और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।
सख्त निर्देश
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य प्रतिबंधित सामान ले जाना पूरी तरह वर्जित है। किसी भी नियम का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
सुशील कुमार गोंड, एडीएम उन्नाव ने कहा –
“परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है और परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal