Friday , December 5 2025

रायबरेली: घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल

रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शनिवार तड़के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हिमांशु (25) के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, वह रात को घर के बाहर सो रहा था। सुबह उसका शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ।

गले पर गहरा घाव, हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के गले पर गहरा कटे घाव के निशान पाए गए, जिससे साफ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना की सूचना मिलते ही हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस की जांच तेज, परिजनों से पूछताछ

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
सूत्रों का दावा है कि हत्या में परिवार के किसी सदस्य की संलिप्तता हो सकती है। इसी आधार पर पुलिस मृतक की बहन समेत अन्य परिजनों से गहन पूछताछ कर रही है।

गांव में दहशत और लोगों में आक्रोश

गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हिमांशु एक सामान्य जीवन जी रहा था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में हत्या की वारदात ने सभी को चौंका दिया है।

पुलिस अधिकारियों का बयान

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि, “घटना की जांच की जा रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। परिजनों से पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।”

आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है। जांच एजेंसियां हर पहलू पर काम कर रही हैं ताकि यह साफ हो सके कि हत्या के पीछे कौन जिम्मेदार है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …