उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) शनिवार से जिले में शुरू हो गई है। इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले में कुल 39,552 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो दिनों तक यानी 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
23 परीक्षा केंद्र बनाए गए
जिले में सुचारु और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने 23 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा दोनों दिनों में सुबह और शाम की दो-दो पालियों में होगी। प्रशासन ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुँचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था
नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है। वहीं, केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।
मजिस्ट्रेटों की तैनाती
परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा का आश्वासन
जिला प्रशासन का कहना है कि परीक्षा को पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभ्यर्थियों में उत्साह
पीईटी परीक्षा राज्य सरकार की विभिन्न भर्तियों के लिए प्रारंभिक पात्रता निर्धारित करती है। बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई और सभी ने उत्साह के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal