झांसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर झांसी के सुदर्शन गार्डन में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन देव अशोक इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स की ओर से किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंद पाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राम आरती निरंजन, पवन गौतम, डॉ. रघुवीर चौधरी, जितेंद्र यादव एवं अभिषेक यादव मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मंच पर आकर शिक्षकों का सम्मान किया और उन्हें उपहार भेंट किए।
शिक्षकों ने लिया संकल्प
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित शिक्षकों ने समाज और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की असली पहचान तभी होती है जब उसके विद्यार्थी समाज और देश का नाम रोशन करें।
सरस्वती वंदना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पूरा वातावरण गुरु-शिष्य परंपरा की गवाही देता दिखा।
जितेंद्र यादव ने किया संबोधन
देव अशोक इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स के चेयरमैन जितेंद्र यादव (जीतू मैरी) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है। वही बच्चों को सही मार्ग दिखाता है और उनके जीवन में ज्ञान, संस्कार और आदर्शों का संचार करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन स्वयं एक महान शिक्षक थे और उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षकों के नाम समर्पित कर दिया था।
शिक्षा अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी विपुल शिवसागर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को दिशा देती है और शिक्षक ही भविष्य की नींव को मजबूत बनाते हैं।
गुरु का महत्व
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि गुरु का स्थान हमेशा सर्वोपरि रहा है। माता-पिता जीवन देते हैं लेकिन गुरु ही जीवन को सही दिशा और उद्देश्य देता है। शिक्षक समाज की नींव होते हैं और देश निर्माण में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal