Saturday , December 6 2025

बुलंदशहर: गुलावठी के खुशहालपुर रेलवे अंडरपास में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

बुलंदशहर। गुलावठी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खुशहालपुर के रेलवे अंडरपास के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव अंडरपास के पास बने हार्वेस्टिंग सिस्टम के पास पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ऊंची दीवारों से गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि, अभी तक मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी थानों को भी जानकारी भेजी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अंडरपास पर अक्सर लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन इस तरह की घटना ने सबको चौंका दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

👉 गुलावठी थाना क्षेत्र के खुशहालपुर रेलवे अंडरपास का मामला फिलहाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर पूरी तरह से पुष्टि की जा सकेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …