कुशीनगर में आज एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का जिले में आगमन हुआ। उनके आगमन पर जिले के प्रशासन और सुरक्षा तंत्र ने पूरी तैयारी के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
कुशीनगर एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जनरल चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्हें भारतीय परंपरा और सैन्य शौर्य का प्रतीक सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने पूरे अनुशासन और सम्मान के साथ भव्य सलामी दी।
जनरल अनिल चौहान के इस विशेष दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर रहा। एयरपोर्ट से लेकर उनके भ्रमण स्थलों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अमला लगातार मुस्तैद नजर आया।
बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे के दौरान जनरल चौहान जिले के कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनके इस विशेष आगमन से न केवल सुरक्षा बलों का मनोबल ऊँचा हुआ है, बल्कि जिलेवासियों के लिए भी यह गौरव का क्षण है कि देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी ने यहाँ कदम रखा।
जनरल चौहान के कुशीनगर आगमन को लेकर स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों में भी उत्साह देखने को मिला। लोग इसे कुशीनगर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal