कानपुर देहात की मूसानगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध असलहा बनाने और बेचने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि यह गैंग कई जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मूसानगर क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। दबिश के दौरान मौके से दो आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि कई अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे।
भारी मात्रा में असलहे बरामद
फैक्ट्री से पुलिस ने कई देशी कट्टे, पिस्टल, असलहा बनाने के उपकरण और बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे और आस-पास के जिलों में हथियार बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं। गैंग का नेटवर्क अन्य जिलों तक फैला हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से अवैध हथियारों के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
हथियारों का काला कारोबार
पुलिस ने कहा कि इस तरह की अवैध फैक्ट्रियां समाज के लिए गंभीर खतरा हैं, क्योंकि इनसे बने हथियारों का इस्तेमाल अपराधी वारदातों में करते हैं। एसपी ने जनता से अपील की कि यदि कहीं इस तरह की गतिविधियाँ दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
👉 इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, बल्कि आने वाले दिनों में अपराध की कई घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal