Friday , December 5 2025

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, सब्जी विक्रेता ने दिखाई इंसानियत – पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घुघली थाना क्षेत्र के बैकुण्ठी नदी के पास स्थित काली मंदिर के नजदीक झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह सब्जी बेचने के लिए जा रहे एक स्थानीय सब्जी विक्रेता ने जब रोने की आवाज सुनी तो पास जाकर देखा। झाड़ियों में नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा हुआ था।

मानवता का परिचय देते हुए सब्जी विक्रेता ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ने शिशु को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों की टीम ने शिशु का प्राथमिक उपचार किया और बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंच गए और सब्जी विक्रेता की सराहना करने लगे। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिशु को झाड़ियों में किसने और कब छोड़ा।

पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु को सुरक्षित रखा गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। इस घटना ने जहां एक ओर पूरे इलाके को भावुक कर दिया, वहीं सब्जी विक्रेता की मानवता मिसाल बन गई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …