कन्नौज। जनपद से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शादी के महज चार महीने बाद ही एक नवविवाहिता की दुनिया उजड़ गई। पति ने ‘काम न आने’ जैसा बेतुका और अपमानजनक बहाना बनाकर उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद समाज और पति द्वारा ठुकराए जाने के गम में महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं की स्थिति और वैवाहिक संबंधों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गाँव का है। यहाँ की रहने वाली 24 वर्षीय रजनी की शादी चार महीने पहले ही बड़े धूमधाम से उन्नाव जिले के फत्तेपुर चौरासी गाँव निवासी वीरेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद रजनी अपनी आँखों में सुखी वैवाहिक जीवन के सपने लिए ससुराल गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिन सपनों को उसने बुना है, वे इतनी जल्दी और इतनी बेरहमी से तोड़ दिए जाएँगे।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित परिवार के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही पति वीरेंद्र का व्यवहार रजनी के प्रति बदलने लगा। वह उसे छोटी-छोटी बातों पर ताने देने लगा और प्रताड़ित करने लगा। हद तो तब हो गई जब हाल ही में वीरेंद्र ने रजनी पर ‘किसी काम की न होने’ का आरोप लगाते हुए उसे घर से भगा दिया। जब रजनी अपने मायके मेहंदीपुर पहुँची और परिवार को आपबीती सुनाई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मामले को सुलझाने और रजनी का घर बसाने के लिए दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी बैठी। गाँव के संभ्रांत लोगों ने पति वीरेंद्र को समझाने की बहुत कोशिश की और रजनी को अपने साथ रखने के लिए कहा। लेकिन, वीरेंद्र पर किसी की बात का कोई असर नहीं हुआ और उसने पंचायत के फैसले को मानने से साफ इनकार कर दिया। उसने सबके सामने कह दिया कि वह रजनी को अपने साथ नहीं रखेगा।
पति के ठुकराने से टूट गई रजनी
पंचायत में पति द्वारा सरेआम ठुकराए जाने के बाद रजनी पूरी तरह से टूट चुकी थी। वह गहरे सदमे और निराशा में डूब गई थी। उसे यह विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस व्यक्ति के साथ उसने पूरी जिंदगी बिताने की कसमें खाई थीं, उसने उसे इस तरह बेसहारा छोड़ दिया है। इसी मायूसी और हताशा में उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया। अपने मायके में उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
भाई ने रोते हुए सुनाई आपबीती
मृतका के भाई आकाश कश्यप ने रोते हुए बताया, “हमने अपनी बहन की शादी बड़े अरमानों से की थी। हमें क्या पता था कि चार महीने में ही उसकी जिंदगी इस तरह बर्बाद हो जाएगी। उसके पति ने उसे बिना किसी ठोस वजह के घर से भगा दिया और पंचायत की भी बात नहीं मानी। हमारी बहन इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई। हम उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं।”
पुलिस ने शुरू की विधिक कार्यवाही
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर रजनी के शव को फंदे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहराई से जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal