Saturday , December 6 2025

महराजगंज: घर में मिला तीन दिन पुराना महिला का शव, बदबू फैलने पर खुला राज, क्षेत्र में सनसनी

महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर के भीतर तीन दिन से महिला का शव पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी मोहल्ले वालों को तब हुई जब घर से तेज बदबू आने लगी। बदबू से परेशान लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाने पर दी।

सूचना मिलते ही नौतनवां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के भीतर प्रवेश किया। वहां महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की हालत को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत को तीन दिन से अधिक समय बीत चुका है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले की छानबीन कर रही है और परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला कई दिनों से घर में अकेली रहती थी। मौत की वजह बीमारी, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से जुड़ी है या फिर इसमें कोई संदिग्ध पहलू है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हर एंगल से जांच कर सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …