Friday , December 5 2025

पीलीभीत में बाढ़ का कहर: पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

पीलीभीत:
लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पीलीभीत जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। हालात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को नगर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में जाकर बाढ़ प्रभावित स्थानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव वाले इलाकों का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन की तैयारियों को परखा। एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित और संभावित क्षेत्रों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों को और तेज किया जाए। जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद पहुंचे, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है।

एसपी अभिषेक यादव ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचना दें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है और जहां-जहां जलभराव की समस्या है, वहां राहत दल तैनात किए गए हैं।

स्थानीय निवासियों ने भी पुलिस अधीक्षक के इस मौके पर पहुंचने और हालात का जायजा लेने की सराहना की। उनका कहना है कि प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से लोगों को राहत और सुरक्षा की उम्मीद जगी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …