Saturday , December 6 2025

साई नदी में डूबा किशोर, पांच घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग – गोताखोरों की टीम न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश

गुरुबक्श गंज (सलारपुर)। गुरुबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलारपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। 17 वर्षीय किशोर अक्षत द्विवेदी मां की तेरहवीं संस्कार के बाद स्नान करने के लिए साई नदी गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी ओर से बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन किशोर पानी में समा गया और वापस बाहर नहीं निकल सका। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में काफी तलाश की, मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी अक्षत का कोई सुराग नहीं लग सका।

हादसे को हुए पांच घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस देरी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि अगर समय रहते गोताखोरों को भेज दिया जाता, तो शायद अक्षत की जान बचाई जा सकती थी।

नदी किनारे रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। मां की तेरहवीं के दिन बेटे को इस तरह हादसे का शिकार होता देख परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गोताखोरों को भेजकर किशोर की तलाश कराई जाए और इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

ग्राम प्रधान का बयान (बाइट):
“हादसा बेहद दुखद है। कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन अब तक गोताखोरों की टीम नहीं पहुंची है। प्रशासन की इस देरी ने परिवार और पूरे गांव को आक्रोशित कर दिया है। हम लगातार तलाश में लगे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही अक्षत का पता चले।”

फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग अपने स्तर पर तलाश जारी रखे हुए हैं, लेकिन राहत और बचाव कार्य में देरी ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …