Saturday , December 6 2025

औरैया में नकली डीएपी खाद का बड़ा भंडाफोड़: पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी, 25 लाख की खाद जब्त

औरैया जिले में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने नकली खाद के कारोबार का बड़ा राज़फाश किया है। जिले के जालौन रोड स्थित एक गोदाम से 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोदाम पर छापा और बड़ी बरामदगी

पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जिले में नकली डीएपी खाद का अवैध कारोबार किया जा रहा है। किसानों को ठगने के लिए कुछ लोग असली जैसी दिखने वाली नकली खाद बाजार में बेच रहे थे। इस सूचना के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, एसडीएम औरैया तथा जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जालौन रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान गोदाम से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद हुई। इतनी बड़ी मात्रा में नकली खाद मिलने से प्रशासन भी हैरान रह गया।

गिरफ़्तार आरोपी और खुलासा

पुलिस ने मौके से शनि चौहान, नीरज चौहान, सुनील चौहान और चरण सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से नकली खाद तैयार कर किसानों को ऊँचे दामों पर बेच रहा था। आरोपी किसानों को गुमराह करके उन्हें नुकसान पहुँचा रहे थे।

किसानों को बड़ा नुकसान पहुँचाने की साज़िश

नकली खाद की सप्लाई होने से किसानों की फसलों पर सीधा असर पड़ता है। कृषि विभाग का कहना है कि इस तरह की नकली खाद न केवल फसल को नुकसान पहुँचाती है बल्कि किसानों की मेहनत और पैसों पर भी पानी फेर देती है। प्रशासन का मानना है कि अगर समय रहते यह भंडाफोड़ न होता तो हजारों किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता।

सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खाद या बीज की गुणवत्ता से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई को जिले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे न सिर्फ नकली खाद का बड़ा जाल उजागर हुआ है बल्कि किसानों को भी राहत मिली है कि प्रशासन उनकी सुरक्षा और हितों के लिए सक्रिय है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …