कन्नौज।
भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बिहार यात्रा के दौरान विपक्ष के बयानों को न केवल तुच्छ राजनीति बताया बल्कि इसे पूरे देशवासियों के लिए शर्मनाक करार दिया।
अर्चना पांडेय ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने हताशा और निराशा में आकर भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता जी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जो भारतीय राजनीति के इतिहास में अक्षम्य और निंदनीय है।
उन्होंने कहा, “इस प्रकार की बयानबाजी न केवल व्यक्तिगत आक्षेप है, बल्कि यह विपक्ष की सोच और ओछी मानसिकता का साफ़ प्रमाण भी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जो शब्दों का प्रयोग किया है, वह लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति का अपमान है।”
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि जब जनता से लगातार समर्थन नहीं मिल रहा है, तब कांग्रेस और राजद जैसे दल भ्रम और नकारात्मक राजनीति के सहारे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कटिबद्ध है।
अर्चना पांडेय ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की भाषा का प्रयोग बंद नहीं हुआ तो जनता स्वयं उन्हें जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर काम किया है और विपक्ष का यह रवैया बताता है कि उनके पास जनहित की कोई ठोस नीति या एजेंडा नहीं है।
कन्नौज की यह प्रेस वार्ता स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। अर्चना पांडेय के इस बयान को भाजपा कार्यकर्ता भी विपक्ष पर एक कड़ा प्रहार मान रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal