रायबरेली।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को रायबरेली जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकासखंड में एक दिवसीय दौरा कर जनपद को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। इस मौके पर उन्होंने प्राचीन दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में 13 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी।
विकास को नई दिशा
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों की आस्था और विकास दोनों के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचीन दुर्गा माता मंदिर क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर है और इसका संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों की नींव रखी गई है, उनके पूर्ण होने से गांव-गांव तक सुविधा और समृद्धि पहुंचेगी।
जनसभा में सियासी रंग
शिलान्यास के बाद आयोजित विशाल जनसभा में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के साथ मंच पर कई बड़े नेता मौजूद रहे। इनमें पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक डॉ. मनोज पांडेय, बीजेपी से सदर विधायक अदिति सिंह और पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह भी शामिल थे। नेताओं की मौजूदगी से यह जनसभा राजनीतिक दृष्टि से भी काफी अहम रही।
कांग्रेस पर सीधा हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि –
“संभल की न्यायिक रिपोर्ट चौंकाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जिस दिशा में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें सजग रहने की आवश्यकता है।”
कांग्रेस नेताओं द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर की गई टिप्पणी और बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयानों की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि –
“देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। विपक्ष का यह आचरण लोकतंत्र और जनभावनाओं का अपमान है।”
बाइट
जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री
“प्राचीन धरोहरों का संरक्षण और विकास कार्य हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दिशा तय की है, हम सबको सजग और एकजुट रहना होगा। कांग्रेस का रवैया निंदनीय है, जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal