Saturday , December 6 2025

कन्नौज ब्रेकिंग: एक्सप्रेस वे हादसे में युवक की जान गई, साथी अस्पताल में भर्ती

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में जा रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान लखनऊ के कैंट निवासी 24 वर्षीय अरबाज के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अरबाज अपने दोस्तों के साथ बाइक से आगरा घूमने जा रहा था। लेकिन रास्ते में एक्सप्रेस वे पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर तैनात यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

घूमने निकले दोस्तों के बीच अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक अरबाज अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों और दोस्तों का कहना है कि हादसा अगर तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से हुआ है तो यह युवाओं के लिए बड़ी सीख है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर अकसर इस तरह की दुर्घटनाएँ तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने के कारण होती रहती हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …