Saturday , December 6 2025

बहराइच में बवाल: महिला को भगाने और धर्मांतरण के आरोप पर सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरीं, मुख्यमंत्री से मिलने निकली भीड़

बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मजरा कोरियन बनकटी गांव में एक महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और धर्मांतरण कराने के आरोप से हड़कंप मच गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ की ओर कूच करने लगीं। हालांकि पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पति का आरोप है कि गांव के कुछ मुस्लिम युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गए। इस पर उसने नानपारा कोतवाली में तहरीर दी। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष का कहना है कि करीब 40-50 लोग उनके घर और पास के मदरसे में घुस आए, तोड़फोड़ की और महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट भी की।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कीं और कुछ लोगों को थाने पर बुलाया। लेकिन पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अब तक महिला को ढूंढ नहीं पाई है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उल्टा उनके लड़कों को थाने में बैठा रखा है।

गुस्साई महिलाएं और ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाने लखनऊ के लिए पैदल निकल पड़े। लेकिन हालात बिगड़ने से पहले ही डिप्टी एसपी प्रद्युम्न सिंह और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और रोक दिया।

डिप्टी एसपी प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जा रही है। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट – प्रीतम सिंह, बहराइच

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …