Saturday , December 6 2025

एसडीओ और तहसीलदार ने हजारा क्षेत्र में जाकर शारदा नदी द्वारा हो रहा भू कटान का लिया जायजा

पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में ग्राम हजारा में शारदा नदी ने भू कटान कर दर्जनों किसानों की लगभग पच्चीस से तीस एकड़ भूमि मे खड़ी फसलों समेत लील लिया है।हजारा गांव में पिछले कई दिनों से शारदा नदी द्वारा लगातार हो रही भू कटान व फसलों की बर्बादी का हाल पत्रकारों द्वारा प्रकाशित खबरों तथा क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने पूरनपुर पहुंच कर उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान को पत्र देकर भू कटान को रोकने तथा पक्का तटबंध बनाये जाने के लिए मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते पूरनपुर तहसीलदार हबीब उर रहमान ने बाढ़ खंड विभाग के एसडीओ सौरभ कुमार ओझा के ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंच कर हजारा ग्राम में हो रही भू कटान का स्थलीय निरीक्षण किया और साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से भी शारदा नदी के किनारे काफी दूर तक भू कटान का जायजा लिया।
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारीयों को रास्ते में जल भराव अधिक होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेना पड़ा था। इस दौरान बाढ़ खंड विभाग के एसडीओ सौरभ कुमार ओझा ने बताया कि इस समय शारदा नदी में जलस्तर बहुत ज्यादा होने के कारण भू कटान नहीं हो रही है। वहीं हम इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के बाद जो भी हमें दिशानिर्देश मिलेंगे उसके मुताबिक राहत बचाव कार्य शुरू किया जायेगा। यह सुनते ही वहां मौजूद ग्रामीणों में मायूसी छा गई। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ तो भू कटान होने से हम लोग बेघर हो जायेंगे।इसके अलावा हजारा, शास्त्रीनगर गांव भी भू कटान की जद में आ जायेंगे। बाद में बचाव कार्य किये जाने का क्या फायदा होगा।
वहीं दूसरी ओर पूरनपुर तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी ने हमें बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों की रिपोर्ट तैयार कराकर उसके मुताबिक भू कटान पीड़ित किसानों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जायेगा। इस दौरान मौके पर राजस्व टीम के साथ साथ क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …