लखीमपुर खीरी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने बिना सहमित के महिला की बच्चेदानी निकाल दी। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़ित महिला को गोद में उठाकर उसका पति बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। 
लखीमपुर खीरी में झोले में शिशु का शव लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे पिता का मामला अभी थमा नहीं था। इस बीच बुधवार को एक युवक अपनी पत्नी को गोद में लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल में उसकी बिना सहमति और जरूरी जांच के डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने पत्नी की बच्चेदानी निकाल दी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal