Friday , December 5 2025

केशव पुरम में मुठभेड़, दो वॉन्टेड बदमाश घायल; पुलिस को ऐसे मिली बड़ी कामयाबी

दिल्ली के केशव पुरम इलाके में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी राजू और सह-आरोपी रवि घायल हो गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

केशव पुरम थाना पुलिस ने देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल मोहित, हेड कांस्टेबल संजीव और कांस्टेबल राम किशोर शामिल थे। सूचना मिली थी कि दो अपराधी सुनसान जगह पर मौजूद हैं। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, एक आरोपी राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू ने गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में राजू के दाहिने पैर में गोली लगी। दूसरे आरोपी, रवि को भी मौके से पकड़ लिया गया।

पुलिस ने रवि के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया। राजू उर्फ कंगारू 12 आपराधिक मामलों और रवि उर्फ गोटिया 7 मामलों में पहले से वांछित था। दोनों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …