कन्नौज।
आगामी बारह वफ़ात और गणेश महोत्सव जैसे संवेदनशील त्योहारों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। शांति और भाईचारे के माहौल को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न धर्म गुरुओं और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाने की अपील की गई।
धर्मगुरुओं से संवाद
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ त्योहार मनाएं। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस-प्रशासन से संपर्क करें।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस महत्वपूर्ण बैठक में एसडीएम सदर, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय और नगर कोतवाल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। नगर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की विशेष तैनाती रहेगी और फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा।
शांति और भाईचारे की अपील
बैठक के दौरान धर्मगुरुओं ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि समाज के लोग पूरी तरह शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक संदेश पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भी संयम बनाए रखें।
अधिकारियों ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही जुलूस, शोभायात्रा या धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal