Saturday , December 6 2025

“रायबरेली में गंगा का जलस्तर बढ़ा, श्मशान घाट डूबे – लोगों को दाह संस्कार व रोजमर्रा की जिंदगी में मुश्किलें”

जिले के सरेनी क्षेत्र के गेंगासो गंगा घाट पर गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से घाट के आसपास की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गंगा किनारे बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं।

गेंगासो गंगा घाट स्थित श्मशान घाट भी अब पानी में पूरी तरह डूब चुका है। इसकी वजह से अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्मशान घाट तक पहुंचने का रास्ता डूबने के कारण शवों का दाह संस्कार करने में बड़ी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से यही समस्या होती है, लेकिन इस बार पानी अपेक्षा से अधिक तेजी से बढ़ रहा है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उनके कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा है। दुकानें पानी में डूब जाने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, गंगा किनारे रहने वाले लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ रहा है।

प्रशासन अलर्ट पर
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने की सूचना पर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। उप जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने स्थिति का जायज़ा लिया और कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ चौकी में तैनात कर्मचारियों को चौकस रहने और हालात पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम की बाईट:
“गंगा का जलस्तर बढ़ने की जानकारी लगातार मॉनिटर की जा रही है। बाढ़ चौकियों को सतर्क किया गया है और राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।”

फिलहाल गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय निवासियों, दुकानदारों और अंतिम संस्कार कराने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की तैयारियों के बावजूद हालात पर पूरी तरह काबू पाना अभी चुनौती बना हुआ है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …