बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर विकासखंड क्षेत्र के पूरेछीटना गांव के पास धोबनिया नाले पर पक्का पुल न होने से ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए ग्रामीणों ने खुद ही लकड़ी और बांस का अस्थायी पुल बना रखा है, लेकिन बरसात के दिनों में यह पुल बेहद खतरनाक साबित होता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें इसी अस्थायी पुल से गुजरना पड़ता है। बरसात के दौरान नाले का जलस्तर बढ़ने से कई बार यह पुल बह जाने की स्थिति में आ जाता है, जिससे न केवल ग्रामीणों का आना-जाना बाधित होता है बल्कि उनकी जान पर भी खतरा मंडराने लगता है।
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है। उन्हें रोज इसी लकड़ी-बांस के बने पुल से होकर स्कूल जाना पड़ता है। अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी चुके हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द धोबनिया नाले पर पक्का पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि सुरक्षित और सुचारू आवागमन सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीण का बाइट
“हम लोग रोज इस लकड़ी-बांस के बने पुल से गुजरने को मजबूर हैं। बरसात में यह पुल टूटने का डर बना रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत हमारे बच्चों को होती है, जो स्कूल जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। अगर पक्का पुल बन जाए तो हमारी सबसे बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal