कानपुर देहात से बड़ी खबर…
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कानपुर देहात के माती स्थित ईको पार्क में आयोजित राम स्वरूप वर्मा जयंती समारोह एवं सामाजिक क्रांति दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे स्वामी प्रसाद मौर्य का आयोजकों ने माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।
बाबा साहब और वर्मा जी के विचारों पर चलने की अपील
लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम स्वरूप वर्मा और डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को बराबरी, न्याय और भाईचारे के रास्ते पर ले जाने के लिए वर्मा जी और बाबा साहब अंबेडकर ने जो दिशा दिखाई है, उसी पर चलना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
बीजेपी पर बोला हमला
भाषण के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी की मौजूदा कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैं, लेकिन सरकार आम जनता की समस्याओं की बजाय केवल दिखावा कर रही है।
इसी के साथ उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़े वर्ग, दलित और गरीबों के हक़ पर हमला कर रही है। उन्होंने जनता से जागरूक रहने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाज के सभी वर्गों को बाबा साहब अंबेडकर और राम स्वरूप वर्मा की विचारधारा अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यही सामाजिक न्याय और समानता की असली राह है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal