झांसी। आगामी धार्मिक पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए झांसी की मेला जलविहार समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने मांग की है कि गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख पर्वों से पहले शहर की सड़कें दुरुस्त की जाएँ, प्रतिमा विसर्जन कुंडों की सफाई हो, और प्रकाश एवं स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।
समिति अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और महामंत्री पीयूष रावत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि परंपरागत रूप से डोल ग्यारस पर भगवान की विमान यात्राएँ नगर भ्रमण करती हैं और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन लक्ष्मी तालाब स्थित लक्ष्मी कुंड, पहूज नदी और सिमरदा बंदा में होता है। इन धार्मिक आयोजनों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में प्रशासनिक तैयारियाँ समय से पूरी होना अत्यंत आवश्यक है।
समिति ने ज्ञापन में साफ लिखा है कि वर्तमान में लक्ष्मी तालाब पर स्थित प्रतिमा विसर्जन कुंड की स्थिति बेहद दयनीय है। वहीं शहर की कई सड़कों की हालत भी खराब है, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा, प्रकाश व्यवस्था का अभाव है और सड़क किनारे बढ़े हुए पेड़-पौधे यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि—
-
प्रतिमा विसर्जन कुंड की पूरी सफाई कराकर उचित व्यवस्था कराई जाए।
-
विसर्जन मार्गों की सड़कों का मरम्मत एवं समतलीकरण कराया जाए।
-
सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
-
सड़क किनारे बढ़े पेड़-पौधों की छंटाई कराई जाए।
-
मूर्ति पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
-
विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
-
त्यौहारों के दौरान बाजारों में सख्त यातायात व्यवस्था लागू की जाए।
समिति ने कहा कि यदि उपरोक्त तैयारियाँ समय रहते पूरी कर दी जाएं तो नगरवासियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और धार्मिक आयोजनों की गरिमा भी बनी रहेगी।
झांसी में आगामी पर्वों को लेकर नगरवासी अब प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal