सिद्धार्थनगर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। इटवा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय भालचंद्र पुत्र स्वर्गीय रामऔतार निवासी धौरहरा, शाहपुर चौकी क्षेत्र के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भालचंद्र शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ने के बीच अपने घर से बाजार जा रहे थे। रास्ते में अचानक तेज हवाओं और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि परिवार को संबल मिल सके।
गांव के लोगों का कहना है कि मानसून के मौसम में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवज़ा देने की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal