Friday , December 5 2025

“सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का सरकार पर हमला – वोट चोरी से लेकर दलित विरोधी नीतियों तक लगाए गंभीर आरोप”

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने बुलंदशहर में आयोजित एक शोकसभा में शिरकत करते हुए केंद्र सरकार और मौजूदा नीतियों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने हाल ही में संसद में पेश किए गए तीन नए कानूनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “संसद में कानून पास कराना आसान नहीं होता, इसकी आंच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू तक जाएगी। यहां तक कि इसका असर उत्तर प्रदेश तक भी देखने को मिल सकता है।”

चंद्रशेखर ने कहा कि चोरी चाहे हक की हो या वोट की—चोरी, चोरी होती है और यह हमेशा गलत है। जब जनता के अधिकार छीने जाते हैं, तो उनके मन में आक्रोश और अविश्वास पैदा होना लाज़मी है।

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए बड़ा आरोप लगाया। उनके मुताबिक, “बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 65 हज़ार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। जबकि लोकसभा चुनावों में इन्हीं क्षेत्रों के इन्हीं मतदाताओं ने 40 में से 30 सीटें एनडीए को दी थीं। यह सुनियोजित साजिश थी, वोट चोरी की एक बड़ी योजना थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने 22 तारीख तक हटाए गए मतदाताओं की सूची तलब की है, तब जाकर सच्चाई सामने आएगी।”

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सही और असली मतदाता को सूची से हटाना लोकतंत्र की हत्या है, जबकि फर्जी मतदाताओं को बनाए रखना भी उतना ही गलत है।

चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार पूरी तरह दलित विरोधी, गरीब और वंचित विरोधी है। सरकार का असली मकसद सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाना है। गरीबों की ज़मीन और ज़िंदगी को लूटकर अमीरों के हाथों में सौंपा जा रहा है।”

उन्होंने समाज में बढ़ रही असुरक्षा पर भी चिंता जताई। सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं, नौजवान सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन रेप और हत्याओं जैसी घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ दावे करती है, हकीकत में कोई काम नहीं करती। किसानों की फसलों को हाल ही में आई बाढ़ में पानी बहा ले गया, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

शिक्षा और रोजगार को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि “सरकार युवाओं से शिक्षा और रोजगार का अधिकार छीन रही है। बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग सिर्फ झूठे वादों और घोषणाओं में लगे हैं। ऐसी निकम्मी सरकार को शर्म आनी चाहिए।”

गौरतलब है कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद बुलंदशहर के गाँव जौनपुर पहुँचे थे, जहां उन्होंने आजाद समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता की शोकसभा में शामिल होकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कार्यकर्ताओं से संगठन को और मज़बूत करने का आह्वान किया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …