Saturday , December 6 2025

एक बड़ी पार्टी हाथ लगी है.. 20 लाख वसूलेंगे, हनी ट्रैप गिरोह की सदस्यों के बातचीत की ऑडियो पुलिस को मिली

संभल में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख रुपये वसूलने की साजिश का ऑडियो सामने आया है। इसमें आरोपी रकम बांटने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने इस रिकॉर्डिंग को केस का हिस्सा बनाया है। अब तक फैसल, सिपाही रिजवान और एक युवती जेल भेजे जा चुके हैं। गिरोह का सरगना बाबर फरार है।

एक बड़ी पार्टी हाथ लगी है। उससे बीस लाख रुपये वसूले जाएंगे। इसके बाद सभी पांच-पांच लाख रुपये बांट लेंगे। यह ऑडियो संभल के कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर रकम वसूलने वाले गिरोह के सदस्यों के बीच हुई बातचीत का है। पुलिस इस रिकॉर्डिंग को केस का हिस्सा बना रही है उधर पुलिस गिरोह के सरगना बाबर की तलाश में जुटी है।

संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली करने वाले आरोपी बाबर, फैसल और सिपाही मिर्जा रिजवान बेग के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी। पुलिस ने फैसल, युवती और सिपाही के मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ ही ऑडियो रिकॉर्डिंग भी खंगाली है जिसमें दो सदस्यों के बीच बातचीत मिली है।

आरोपी बातचीत में बड़ी पार्टी हाथ लगने कीबात कह रहे हैं। यही नहीं इस पार्टी से बीस लाख रुपये वसूलने और बाद में पांच-पांच लाख रुपये बांटने का भी जिक्र है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि फैसल, रिजवान और एक युवती को जेल भेजा चुका है। मुख्य आरोपी बाबर की तलाश की जा रही है। 

हनी ट्रैप केस में सिपाही समेत तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में महिला और हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस गिरोह ने संभल के युवक को अपने जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांगे। आरोपियों ने 36 हजार से अधिक रुपये वसूल कर लिए थे। वहीं हेड कांस्टेबल ने अपने खाते में 14 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे।

पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल ने कटघर थाने में रहमतनगर गली नंबर -3 निवासी बाबर, गली नंबर 5 निवासी फैसल, मुस्लिमा कॉलेज के पास रहने वाली महिला और हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

मुरादाबाद में महिला से मुलाकात कराई
आरोप लगाया कि बाबर उसके घर आता जाता था। बाबर ने उसकी मुलाकात फैसल से कराई। इसके बाद दोनों ने 1200 रुपये लिए और 12 अगस्त को मुरादाबाद में एक महिला से मुलाकात कराई। आरोपियों ने बिलाल की महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली थी। थोड़ी देर बाद दोनों रिजवान को लेकर पहुंचे। धमकाने लगे कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने पर अब तुम जेल चले जाओगे।

दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी
आरोपियों ने धमकी देने के बाद उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बिलाल का मोबाइल लेकर आरोपियों ने पेटीएम के माध्यम से 35 हजार रुपये फैसल और 1200 रुपये बाबर के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद आरोपी चुप नहीं बैठे। तीनों उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने केस दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी कटघर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग निलंबित
टीम ने  शुक्रवार को ही आरोपी महिला, फैसल और डिलारी थाना क्षेत्र में यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी फैसल के पास से आठ हजार और महिला के पास से ढाई हजार रुपये बरामद किए। एसपी सिटी ने बताया कि हेड कांस्टेबल भी गिरोह के साथ धमकाने और  पैसा वसूलने में लिप्त पाया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपी बाबर की तलाश कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …