Ghazipur Murder News: गाजीपुर जिले के सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्र की हत्या के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को परिजनों ने डीएम और एएसपी ग्रामीण से मुलाकात की। 
गाजीपुर में सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्र की हत्या के बाद पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना है। 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। इसी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं के छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया था। बृहस्पतिवार को मृत छात्र के परिजन डीएम और एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी साथ रहे। इस दौरान आदित्य की मां ने बिलखते हुए अधिकारियों से इंसाफ मांगा। आंचल फैलाकर रोती रही। यह देख मौके पर मौजूद हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था।
आंचल फैलाकर बिलखती रही मां
मृत आदित्य के परिवार के लोगों ने डीएम और एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान अधिकारियों के सामने आंचल फैलाकर रोते हुए आदित्य की मां गुड़िया ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। जिस तरह मैं दर्द में हूं वैसे दोनों आरोपी भी दर्द झेलें। आरोपी छात्रों को आजीवन कारावास कर जेल में बंद रखें।
मेरे बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा
आदित्य की मां ने कहा कि मेरे बेटे को चाकू घोंपकर आरोपी छात्रों ने मार डाला। मेरे बच्चे को बहुत दर्द हुआ होगा। आरोपियों को ऐसी सजा दें कि वो याद रखें कि ऐसी घटना को क्यों अंजाम दिया। गुड़िया का रोना- बिलखना देख कर वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं।
इस स्कूल में न भेजे कोई अपना बच्चा
मृत छात्र की मां गुड़िया ने कहा कि स्कूल प्रशासन की गलती और लापरवाही के चलते बेटे की मौत हुई है। समय पर बेटे को अस्पताल नहीं ले जाया गया। गुड़िया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस स्कूल में कोई अपना बच्चा न भेजे, वरना मेरी तरह अपने बेटे से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal