Friday , December 5 2025

पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया वो चोर, जिसने जीएसटी अधिकारी के फ्लैट में की चोरी

जीएसटी अधिकारी के फ्लैट में चोरी का आरोपी मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद से आकर उसने रेकी की, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जीएसटी अधिकारी के बंद फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी करने के आरोपी मोहसिन को जगदीशपुरा पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के रुपये और तमंचा बरामद किया। वह गाजियाबाद के यासीन गढ़ी, वेब सिटी ग्रामीण कमिश्नरेट का रहने वाला है। आरोपी अपने साथी के साथ हेलमेट पहनकर जगह-जगह जाकर रेकी करता था। घरों पर ताला लगा देखकर वारदात करता था।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि 30 अप्रैल को संगम विला अपार्टमेंट, अवधपुरी स्थित फिरोजाबाद में जीएसटी विभाग के अधिकारी अजय बहादुर के फ्लैट में चोरी की घटना हुई थी। परिवार दिल्ली गया था। शाम को पड़ोसी ने दरवाजा खुला देखा था। वीडियो काॅल करके घर की स्थिति दिखाई थी। उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात और 2.60 लाख रुपये चोरी किए गए थे। दो महीने पहले एक आरोपी मुर्सलीन को गिरफ्तार किया था। उससे साथी गाजियाबाद के मोहसिन का पता चला। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

रविवार तड़के पथाैली-बिचपुरी नहर मार्ग पर स्कूटी सवार आरोपी को घेर लिया गया। मगर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसमें आरोपी मोहसिन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से तमंचा बरामद किया। वहीं चोरी किए गए 1.80 लाख रुपये भी मिल गए। पुलिस की पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि वह स्कूटी से अलग-अलग जगह पर साथी के साथ जाता है। जिन घरों और फ्लैट पर ताला होता है, उनमें चोरी करते हैं। घटना वाले दिन संगम विला अपार्टमेंट पहुंचे थे। तभी एक परिवार बैग लेकर जाता नजर आया। इस पर उनके फ्लैट में चोरी कर ली। अपार्टमेंट पर गार्ड नहीं होने का फायदा उठाया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …