सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की रहस्यमयी हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस हत्या के पीछे की कहानी चौंकाने वाली है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के अपने ही बेटे और बहू ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
घटना का विवरण
घटना मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर नंबर 4, टोला निरंजनपुर की है। यहां एक ईंट भट्ठे के पास ईंटों के नीचे बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान 75 वर्षीय बुजुर्ग के रूप में हुई थी। शव की हालत देखकर हत्या का अंदेशा गहरा गया था, जिसके बाद मोहाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
शुरुआती सुराग और खुलासा
मौके से मिले सुराग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जब मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की तो कई झोल सामने आए। पुलिस को परिवार की बातों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद शक की सुई बेटे और बहू की तरफ घूमी। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या के पीछे की वजह
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, हत्या की मूल वजह पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद था। बताया जा रहा है कि मृतक को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर जमीन का हिस्सा बेचकर शराब पी जाता था। बेटा इस बात से नाराज़ था कि संपत्ति यूं ही खत्म हो रही है। इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
हत्या की साजिश और अंजाम
हत्या से पहले आरोपियों ने योजना बनाकर बुजुर्ग को शराब पिलाई और फिर बेहोशी की हालत में उसे ईंट भट्ठे के पास ले जाकर ईंटों के नीचे दबा दिया, जिससे यह एक दुर्घटना लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस का बयान
मोहाना थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी ने संयुक्त बयान में कहा कि –
“पुलिस ने बेहद कम समय में तकनीकी और मैनुअल इंटेलिजेंस के सहारे इस रहस्यमयी हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।”
समाज में चर्चा का विषय
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जिस बेटे के कंधे पर पिता की सेवा का कर्तव्य था, वही उसका हत्यारा बन बैठा। जमीन और शराब जैसे कारणों से बुजुर्ग की हत्या होना समाज के लिए चिंता का विषय है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal