सिकंदराबाद पुलिस ने बाइक सवार दो शातिर अपराधियों को दबोचा, एक घायल
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश):
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और कुख्यात शटर तोड़ गैंग के दो सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गैंग का शातिर सदस्य सचिन पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी योगेश पुलिस की घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
सूत्रों के अनुसार, सिकंदराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात शटर तोड़ गैंग के सदस्य चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बिलसुरी गांव के पास इस्माईलपुर मार्ग पर घेराबंदी की। देर रात बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है, जो सिकंदराबाद क्षेत्र से छह मुकदमों में वांछित था। उसका साथी योगेश, जो कासगंज निवासी है, को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, घायल सचिन पर करीब डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट और अवैध हथियारों की धाराएं शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपी योगेश पर भी 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों आरोपी बुलंदशहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ और हाथरस जिलों में दुकानों के शटर और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
सीओ प्रखर पांडे के अनुसार:
“सिकंदराबाद थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। यह गिरोह लंबे समय से दुकानों और मकानों में चोरी कर पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था। हमने इस गैंग के छह सदस्यों को 24 घंटे पहले ही चोरी के माल और कार समेत गिरफ्तार किया था। आज की कार्रवाई में गैंग के दो और शातिरों को पकड़ लिया गया है।”
बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, एक बाइक और चोरी की बैटरी बरामद की है। घायल सचिन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
24 घंटे पहले चार साथी गिरफ्तार
मुठभेड़ से महज 24 घंटे पहले ही सिकंदराबाद पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को चोरी के माल और कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे यह साफ है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन अपराधियों से जुड़ी और जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal