Banda Flood: बुंदेलखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को भोजन के लाले पड़ रहे हैं। लेखपाल कह रहे हैं कि पूड़ी चाहिए तो 10 किमी दूर तहसील आएं। फोटो खिंचवाओ तब आपको पूड़ी मिलेगी। बांदा में बाढ़ पीड़ितों का सबसे बुरा हाल है। मदद के नाम पर खानापूरी की जा रही है।
UP Flood News: बुंदेलखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर अधिकारी कुछ भी दावा करें लेकिन बाढ़ पीडि़तों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा है। दूध और फल के तो आज तक दर्शन ही नहीं हुए। बांदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लेखपाल चुनिंदा लोगों को ही राशन बांटते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं। लेखपालों का दो टूक कहना है कि पूड़ी चाहिए तो लाइन लगाकर तहसील तक आइए। वहां आपका राहत सामग्री देते हुए फोटो खीचेंगे और उसे ऑनलाइन अपलोड करेंगे। हालात ये हैं कि लंच पैकेट के लिए लोग 10 से 15 किलोमीटर का सफर कर मुख्यालय जा रहे हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल
जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal