कन्नौज, 5 अगस्त — जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुडवा बुजुर्ग के पास एक बंद पड़े ढाबे से नरकंकाल बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह नरकंकाल सर्विस रोड के किनारे स्थित एक सुनसान ढाबे में पाया गया, जिससे रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी
स्थानीय लोगों ने जब बंद ढाबे से दुर्गंध आती देखी तो उन्होंने तत्काल यूपी-112 पुलिस सेवा को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे को सूचित किया गया। कोतवाल दुबे स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर फॉरेंसिक तरीके से जांच शुरू कर दी।
ढाबे में मिला झोला और दो बोरियां
ढाबे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक झोला और दो बोरियां भी मिली हैं, जिन्हें जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल बोरियों में क्या सामग्री थी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का अनुमान है कि यह शव कई दिनों पहले का है, जो अब सड़कर नरकंकाल में तब्दील हो चुका है।
शव की पहचान remains unclear
नरकंकाल की स्थिति इतनी खराब है कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आस-पास के गांवों में लापता लोगों की सूचना इकट्ठा कर रही है और यह जांच रही है कि कहीं यह शव किसी गुमशुदा व्यक्ति का तो नहीं।
मौत के कारणों पर सस्पेंस
फिलहाल मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि मौत स्वाभाविक थी, आत्महत्या थी या फिर हत्या। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
स्थानीयों में दहशत का माहौल
घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बंद ढाबे में अक्सर कोई गतिविधि नहीं होती थी, लेकिन अब वहां इस तरह का कंकाल मिलना गंभीर चिंता का विषय है।
पुलिस का बयान
कोतवाल आलोक दुबे ने कहा, “हमें ढाबे में नरकंकाल मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। झोला और बोरियों की भी जांच की जा रही है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal