कुशीनगर में महिला रंभा की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पति ने ही दोस्त से उसकी हत्या कराई थी। तीसरी शादी के बाद दूसरी पत्नी रंभा पति को खटकने लगी थी।
कुशीनगर के हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बे में बीते बुधवार को हुई रंभा की हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। तीसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति ने ही देवरिया के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले अपने दोस्त से हत्या कराई थी।
इसके एवज में पांच लाख रुपये देने का लालच दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। महराजगंज जनपद के निचलौल थाना के शितलापुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय गोविंद गुप्ता की पहली शादी करीब 16 वर्ष पूर्व सीमा से हुई थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal