Saturday , December 6 2025

UP: मंदिर में पुजारी बना था इमामुद्दीन अंसारी…रखा हुआ था ये नाम, दो साल से कर रहा था पूजा-अर्चना; पूरी कहानी

शामली में इमामुद्दीन अंसारी नाम का शख्स मंदिर में पुजारी बना था। वह दो साल से मंदिर में बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ के नाम से रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।शामली के थानाभवन इलाके के गांव मंटी हसनपुर में शनि मंदिर में नाम बदलकर रह रहे पश्चिम बंगाल निवासी मुस्लिम इमामुद्दीन अंसारी (55) को गिरफ्तार किया है। वह दो साल से मंदिर में बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ के नाम से रह रहा था।

उसके पास से तीन आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाभवन पुलिस को शनिवार रात को सूचना मिली कि गांव मंटी हसनपुर में शनि मंदिर में रहने वाला बाबा बंगाली नाथ पश्चिमी बंगाल का रहने वाला मुस्लिम व्यक्ति है। पुलिस ने रात में दबिश देकर मंदिर से उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच पड़ताल की। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपी के कब्जे से तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुए।

दो आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले
एक आधार कार्ड पर बंगाली नाथ केयरऑफ कमलनाथ निवासी शाकंभरी रोड पानी की टंकी लक्ष्मी नारायण मंदिर सहारनपुर अंकित है। अन्य अन्य दो आधार कार्ड और पैन कार्ड पर इमामुद्दीन अंसारी निवासी कस्बा व थाना काल चीनी जिला अलीपुरद्वार पश्चिमी बंगाल लिखा हुआ पाया गया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
एसपी ने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी के विरुद्ध कूटरचित रचित दस्तावेज बनाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को कैराना न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि फिलहाल आरोपी की अन्य कोई संदिग्ध गतिविधियां सामने नहीं आई है। इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, यह मामला सामने आने पर जांच एजेंसियां भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पश्चिम बंगाल के लिए टीम हुई रवाना 
एसपी के अनुसार इमामुद्दीन अंसारी के आधार कार्ड पर लिखे पते का सत्यापन करने और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दी गई है।

पुलिस टीम वहां पर जाकर आरोपी के बारे में गहनता से छानबीन करेगी ताकि उसकी असलियत सामने आ सके। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि वहां पर उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है।

इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि उसने आधार कार्ड में अपना नाम कहां पर और किस तरह से बदलवाया। आधार कार्ड में नाम बदलवाने में कौन लोग शामिल रहें।

पुलिस को अभी उसके पास किसी बैंक में खाता होने की जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला। जांच में पता चला कि उसने कहीं पर धर्म परिवर्तन भी नहीं किया था।

हिंदू संगठनों में रोष, पुलिस प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
मंटी हसनपुर में नाम व पहचान बदलकर रह रहे मुस्लिम व्यक्ति को लेकर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला मठ मंदिर प्रमुख भारत भूषण ने कहा घटना अप्रत्याशित है।

पूरे जिले मे संगठन जांच अभियान चलाएगा तथा ऐसे तत्वों पर पूरी निगाह रखेगा ताकि भविष्य ऐसा दूसरा कांड न हो। पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

विहिप के जिला सेवा प्रमुख विन्नी राणा ने कहा संगठन संपूर्ण जनपद में पूरी तरह तैयार है। पकड़े गए आरोपी पर सख्त कार्रवाई कराएगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है।

विहिप के जिला महामत्री शालू राणा ने कहा संगठन पूरी तरह ताकत लगा देगा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। सनातन के खिलाफ चलाए गये किसी भी षडयंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में साधु के वेश में भिक्षा मांगने वालों की भी अब संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण जांच करेंगे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …