Saturday , December 6 2025

UP: ‘मैंने बुरा सपना देखा, मन बहुत घबरा रहा है, मुझे मिलना है’, पत्नी से फोन पर कही थी ये बात; आते ही मार डाला

मेरठ में सात माह की गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने शनिवार की सुबह लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद कराकर पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद खुद ही पुलिस को जानकारी भी दी थी।मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में पत्नी सपना (26) की चाकू और ब्लेड से हमला कर हत्या करने के आरोपी रविशंकर को रविवार को जेल भेज दिया गया। भाई सोनू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति रविशंकर, ससुर विशंबर, सास विमला, नंद रजनी व रचना के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की संलिप्ता की जांच करते हुए उन्हें तलाश रही है।

लिसाड़ीगेट क्षेत्र के जाटवगेट निवासी सपना माता-पिता की मौत के बाद अम्हेड़ा गांव में अपनी बहन ममता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। इसी वर्ष 23 जनवरी को सपना की शादी बहन और जीजा ने भावनपुर क्षेत्र के किनानगर निवासी रविशंकर से कराई थी। रविशंकर की गांव में ही किराना की दुकान है।

काम पर गया हुआ था मुन्ना
पांच दिन पूर्व ही सपना बहन के घर आई थी। रविशंकर ने शनिवार सुबह पत्नी को फोन कर बुरा सपना देखने और मिलने की बात की थी। इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे रविशंकर अम्हेड़ा पहुंचा था। इस दौरान मुन्ना काम पर गया हुआ था और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे।

लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद कराकर दिया था वारदात को अंजाम
ममता घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। इसी बीच रविशंकर ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और पत्नी को लेकर मकान की पहली मंजिल पर चला गया। गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आरोपी ने सपना की आंखें बंद कराई और चाकू व ब्लेड से उस पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।

आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया
चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन व आसपास के लोग मौके पर दौड़े। दरवाजा बंद होने की वजह से लोग घर के अंदर नहीं जा सके, लेकिन वहां भीड़ जमा हो गई थी। आरोपी के कॉल करने पर पहुंची पुलिस ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। तब तक सपना की मौत हो चुकी थी।

मौजूद लोगों ने आरोपी से हाथापाई का प्रयास किया। पुलिस आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले आई थी। सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मेरठ में पति ने चाकू और ब्लेड से रेत दिया गर्भवती पत्नी का गला
यूपी के मेरठ में गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह भावनपुर निवासी रविशंकर ने पत्नी सपना (26) की चाकू से गोदकर और ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। पत्नी सात माह की गर्भवती थी। आरोपी ने खुद ही पुलिस को पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी। आरोपी ने पत्नी पर एक के बाद एक चाकू व ब्लेड से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। महिला लहुलूहान होकर फर्श पर गिर गई। मगर हमला करते हुए आरोपी के हाथ नहीं रूके।

कमरे के अंदर का नजारा खुद ही मंजर को बयां कर रहा था। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। बहन को याद कर बड़ी बहन ममता बार-बार बेसुध हुई। कमरे की दीवार, फर्श और आरोपी के कपड़े खून से सने थे। पत्नी मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी थी। आरोपी मृत पत्नी के साथ कमरे में मौजूद रहा, उसने भागने की कोशिश नहीं की। पुलिस के पहुंचने के 15 मिनट बाद आरोपी ने दरवाजा खोला।
शादी के कुछ समय बाद ही सपना गर्भवती हो गई थी। शादी के बाद से ही सपना का बहन के घर पर आना-जाना लगा रहता था। मृतका की बहन ममता के अनुसार सपना ने उन्हें कभी कुछ नहीं बताया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि पलभर में सबकुछ खत्म हो गया। शनिवार सुबह आरोपी पति रविशंकर घर पहुंचा। रविशंकर पत्नी को मकान की पहली मंजिल पर ले गया। पलक झपकते ही आरोपी ने विवाहिता की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।
‘मैंने पत्नी को मार डाला, शव ले जाओ’
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। आकर शव उठा लो। आरोपी की बात सुनकर पुलिस अलर्ट हो गई और आलाधिकारियों को जानकारी दी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …