मेरठ में सात माह की गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने शनिवार की सुबह लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद कराकर पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद खुद ही पुलिस को जानकारी भी दी थी।
मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में पत्नी सपना (26) की चाकू और ब्लेड से हमला कर हत्या करने के आरोपी रविशंकर को रविवार को जेल भेज दिया गया। भाई सोनू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति रविशंकर, ससुर विशंबर, सास विमला, नंद रजनी व रचना के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की संलिप्ता की जांच करते हुए उन्हें तलाश रही है।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र के जाटवगेट निवासी सपना माता-पिता की मौत के बाद अम्हेड़ा गांव में अपनी बहन ममता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। इसी वर्ष 23 जनवरी को सपना की शादी बहन और जीजा ने भावनपुर क्षेत्र के किनानगर निवासी रविशंकर से कराई थी। रविशंकर की गांव में ही किराना की दुकान है।
काम पर गया हुआ था मुन्ना
पांच दिन पूर्व ही सपना बहन के घर आई थी। रविशंकर ने शनिवार सुबह पत्नी को फोन कर बुरा सपना देखने और मिलने की बात की थी। इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे रविशंकर अम्हेड़ा पहुंचा था। इस दौरान मुन्ना काम पर गया हुआ था और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे।
लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद कराकर दिया था वारदात को अंजाम
ममता घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। इसी बीच रविशंकर ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और पत्नी को लेकर मकान की पहली मंजिल पर चला गया। गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आरोपी ने सपना की आंखें बंद कराई और चाकू व ब्लेड से उस पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।
आरोपी ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया
चीख-पुकार सुनकर उसकी बहन व आसपास के लोग मौके पर दौड़े। दरवाजा बंद होने की वजह से लोग घर के अंदर नहीं जा सके, लेकिन वहां भीड़ जमा हो गई थी। आरोपी के कॉल करने पर पहुंची पुलिस ने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। तब तक सपना की मौत हो चुकी थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal