बरेली में बाइक सवार युवक चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसा बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
बरेली में चीनी मांझे के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को बारादरी क्षेत्र में सेटेलाइट रोड पर बाइक सवार युवक चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक श्मामगंज से सेटेलाइट की तरफ जा रहा था। सुफीटोला मोड़ के पास उसकी गर्दन में चीनी मांझा फंस गया। रगड़ लगने से गर्दन कट गई। किसी तरह उसने बाइक रोकी। कुछ देर में ही वह बेसुध होकर गिर पड़ा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal