यबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के थूलेडी चौकी अंतर्गत ईदगाह के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हलोर निवासी कुलदीप और लखनऊ निवासी राहुल चंद्र के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक दोनों युवकों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गौर करने वाली बात यह है कि दोनों मृतक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी जान चली गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal