Friday , December 5 2025

ग्राम प्रधान तो पीछे ही पड़ गया…महिला का जीना कर दिया दुश्वार, ऐसी हरकत जान खौल उठेगा खून

एटा में ग्राम प्रधान ने महिला का जीना दुश्वार कर दिया है। उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता थाने पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एटा के एक गांव निवासी महिला ने ग्राम प्रधान पर फोन कॉल के माध्यम से अश्लील बातें करने, मैसेज भेजने और उसका पीछा करने का आरोप लगाया है। कोतवाली देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

महिला ने थाना कोतवाली देहात में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पांच साल पहले उसके पति का निधन हो गया। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है और मजदूरी कर उनका पालन-पोषण कर रही है। महिला का आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान उमेश कुमार कॉल कर अश्लील बातें करता है। व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील फोटो भेजता है। सुबह के बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते समय पीछा करता है। विरोध करने पर जान से मारने और बच्चों को गांव में न रहने देने की धमकी देता है।

ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधान के कहने पर महिला झूठे आरोप लगा रही है। पुलिस को जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …