Friday , December 5 2025

देह व्यापार करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, कोलकाता की युवती संग मिलकर करते थे धंधा

जिस युवती ने दुष्कर्म व धर्मांतरण का आरोप लगाकर बहेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वह खुद देह व्यापार करने वाले गिरोह में शामिल है। रुपयों को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ तो उसने रिपोर्ट दर्ज करा दी। विवेचना के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

बरेली में कोलकाता की युवती की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विवेचना में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया। पता लगा कि पीड़िता भी बहेड़ी व फरीदपुर के युवकों की सहयोगी थी। सभी साथ में देह व्यापार कर रहे थे। युवती की शादी कराकर भी लोगों को ठगा जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पश्चिम बंगाल के जनपद हुगली की निवासी युवती ने 23 जुलाई को थाने पहुंचकर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बख्तावर, उसके भाई व मां के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन मांस खिलाने, गर्भपात कराने, अनैतिक देह व्यापार कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आठ वर्ष पहले हुई थी युवती की शादी 
इंस्पेक्टर संजय तोमर ने जांच शुरू की तो पता लगा कि युवती की शादी आठ वर्ष पहले विकास यादव से हुई थी। उससे पांच साल की बेटी है। चंदा पति को छोड़कर एक साल पहले रुद्रपुर (उत्तराखंड) चली आई। युवती की मुलाकात यहां भौना गांव के ताहिर से हुई। यहीं से ताहिर ने उसको देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। रोज नए होटल से लेकर फॉर्म हाउसों पर उसे अपनी कार में ले जाने लगा।

इस बीच ताहिर ने दोस्त बख्तावर से युवती की मुलाकात करा दी। इस गैंग में बख्तावर के अलावा फरीदपुर के मोहल्ला गौंटिया निवासी गुड्डू उर्फ शरीफ और फरीदपुर के ही गांव केसरपुरा निवासी राजवीर भी शामिल हो गए। अब इनका नेटवर्क उत्तराखंड से लेकर बरेली, फरीदपुर, बहेड़ी, रामपुर आदि इलाके में फैल गया। ये आरोपी सब जगह देह व्यापार करने लगे।

रुपयों को लेकर हुआ विवाद तो खुला मामला 
रुपये को लेकर गिरोह में विवाद हुआ तो ताहिर के इशारे पर ही युवती ने बख्तावर पर रिपोर्ट करा दी। पुलिस की जांच में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई। इसके बाद गिरोह के सरगना ताहिर को पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने युवती के साथ ही, बख्तावर, गुड्डू उर्फ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से विवाह व सहमति संबंध के शपथपत्र बरामद हुए हैं।

इस तरह बनाते थे निशाना
गैंग में शामिल चारों युवक विधुर, तलाकशुदा या फिर दूसरी शादी करने वाले लोगों को खोजते थे। फर्जी आईडी, कागजात बनाकर युवती की शादी करवाकर ठगी करते थे। चंदा वहां से माल इकट्ठा कर भाग जाती थी। आरोपियों ने कई अन्य मामलों को भी कबूला है।
राजस्थान के दो और बदायूं के एक शख्स को बनाया निशाना
युवती और ताहिर गैंग ने देह व्यापार के अलावा ठगी करनी भी शुरू कर दी थी। बदायूं के प्रेमपाल कश्यप से युवती की शादी कराई गई। इसमें युवती की आईडी और नाम-पते फर्जी थे। एक महीने के बाद युवती जेवर और 60 हजार रुपये लेकर ताहिर के इशारे पर वहां से चली आई। गुड्डू और ताहिर ने राजस्थान के झुंझनू निवासी मित्रपाल से युवती को मिलाया। नेत्रपाल और युवती सहमति संबंध में रहने लगे। एक रात युवती नेत्रपाल के घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग गई। राजस्थान के हनुमानगढ़ से भी डेढ़ लाख रुपये लेकर लापता हो गई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …