Ghaziabad News: गाजियाबाद में के इंदिरापुरम में साइबर अपराधियों ने महिला को घर बैठे टास्क पूरा करके मोटी कमाई करने का लालच देकर 2 से अधिक रुपये ठग लिए। महिला ने यह रुपए गहने गिरवी रखकर जुटाए थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर अपराधी अलग-अलग तरह से ठगी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। यह साइबर अपराधी ट्रेडिंग में निवेश करने, घर बैठे मोटी कमाई करने आदि तरह-तरह के लालच देकर लोगों को अपने झांसे में फंसा कर ठगी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंदिरापुरम से सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने महिला को घर बैठे टास्क पूरा करके मोटी कमाई करने का लालच देकर 2 से अधिक रुपये ठग लिए। महिला ने यह रुपए गहने गिरवी रखकर जुटाए थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घर बैठे कमाई का दिया लालच
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान खंड में समीक्षा अपने परिवार के साथ रहती हैं। समीक्षा ने पुलिस से शिकायत करते हैं बताया कि उन्होंने अपने बेटे का किड्स प्लैनेट पेज नामक वेबसाइट पर पोर्टफोलियो बनाने का प्रयास किया था। इसके बाद उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। संपर्क करने के बाद उन्हें एक लिंक भेज कर घर बैठे टास्क पूरा करके मोटी कमाई करने का लालच दिया गया।
2.9 लाख रुपये ठगे
पीड़िता ने पुलिस से बताया कि ठगों ने उन्हें अपने झांसे में लेकर पहले 5000 रुपये टास्क के नाम पर लिए, लेकिन उन्हें रिटर्न नहीं मिला। बताया गया कि आरोपियों ने उन्हें एक साथ पैसा आने की बात कहते हुए अपनी बातों में उलझा लिया और उनसे कई बार में 2 लाख 9 हजार रूपये जमा कर लिए। इसके बाद पीड़िता ने अपने फंसे हुए पैसे निकालना के लिए अपने गहने तक गिरवी रख कर लोन लिया और जलसाजों के खाते में जमा कर दिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal